सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ को काफी तारीफें मिल रही हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म पर विवादों का साया भी मंडरा रहा है. हालांकि, पहले भी ये फिल्म काफी वक्त तक विवादों में ही रही थी लेकिन इस फिल्म के साथ मानो साल 2013 में आई उत्तराखंड की त्रासदी की तरह समस्या बरकरार है. इस फिल्म पर ये आरोप है कि ये लव जिहाद को बढ़ावा देती है लेकिन अब सारा अली खान ने इस पर करारा जवाब दिया है.
सारा ने दिया करारा जवाब
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ पर विवादों का साया मंडरा रहा है. फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस फिल्म पर लव जिहाद का आरोप लगा है जिसका जवाब देते हुए सारा ने कहा है कि, ‘मेरी एजुकेशन और जिंदगी के बीते पलों के अनुभवों से बता सकती हूं कि ऐसी कोई चीज हमें प्रभावित नहीं करती. हमारी फिल्म लव जिहाद की मानसिकता को बिल्कुल प्रमोट नहीं करती. ये दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया है.’
आंदोलन की दी है धमकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म की कहानी पर मंदिर के पुजारियों ने आरोप दर्ज कराया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ में पुजारियों की ऑर्गेनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने तो फिल्म के विरोध में आंदोलन तक की धमकी दी है. विनोद का कहना है कि, ‘अगर फिल्म बैन न हुई तो हम आंदोलन करेंगे, क्योंकि ये लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की