सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ को काफी तारीफें मिल रही हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म पर विवादों का साया भी मंडरा रहा है. हालांकि, पहले भी ये फिल्म काफी वक्त तक विवादों में ही रही थी लेकिन इस फिल्म के साथ मानो साल 2013 में आई उत्तराखंड की त्रासदी की तरह समस्या बरकरार है. इस फिल्म पर ये आरोप है कि ये लव जिहाद को बढ़ावा देती है लेकिन अब सारा अली खान ने इस पर करारा जवाब दिया है.
सारा ने दिया करारा जवाब
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ पर विवादों का साया मंडरा रहा है. फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस फिल्म पर लव जिहाद का आरोप लगा है जिसका जवाब देते हुए सारा ने कहा है कि, ‘मेरी एजुकेशन और जिंदगी के बीते पलों के अनुभवों से बता सकती हूं कि ऐसी कोई चीज हमें प्रभावित नहीं करती. हमारी फिल्म लव जिहाद की मानसिकता को बिल्कुल प्रमोट नहीं करती. ये दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया है.’
आंदोलन की दी है धमकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म की कहानी पर मंदिर के पुजारियों ने आरोप दर्ज कराया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ में पुजारियों की ऑर्गेनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने तो फिल्म के विरोध में आंदोलन तक की धमकी दी है. विनोद का कहना है कि, ‘अगर फिल्म बैन न हुई तो हम आंदोलन करेंगे, क्योंकि ये लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.