live
S M L

Viral : सपना चौधरी और बेनाफ्शा सूनावाला ने ये क्या किया? हर तरफ वायरल पर हो रहा है वीडियो

बेनाफ्शा और सपना चौधरी के डांस का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है

Updated On: Dec 23, 2017 01:51 PM IST

Rajni Ashish

0
Viral : सपना चौधरी और बेनाफ्शा सूनावाला ने ये क्या किया? हर तरफ वायरल पर हो रहा है वीडियो

'बिग बॉस 11' की एक्स-कंटेस्टेंट्स रह चुकी हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी और मॉडल बेनाफ्शा सूनावाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेनाफ्शा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे सपना चौधरी के साथ जमकर नाच रही हैं. ये वीडियो वायरल हो गया है और दोनों के डांस का हरियाणवी अंदाज काफी पसंद भी किया जा रहा है. हरियाणवी गाना 'आख्यो का ये काजल' पर सपना चौधरी और बेनाफ्शा सूनावाला जमकर ठुमके लगा रही हैं.

बेनाफ्शा सूनावाला ने इस पोस्ट के साथ लिखा हैः मुझे सपना बहुत पसंद है. हम दोनों ने मेरे इस ताजा फेवरिट सॉन्ग पर डांस करके एक अलग ढंग की पॉजिटिविटी महसूस की है. जब मैं दिल्ली आई थी और सपना आधी रात को मुझे अपने घर ले आई थीं. कहना चाहूंगी, वाकई यह काफी अच्छा अनुभव था. बहुत ही प्यार परिवार है. खासकर सप्पू की मम्मी... नीचे देखें ये वीडियो.

बेनाफ्शा 8 जनवरी को दिल्ली आई थीं तो उस समय उन्होंने सपना चौधरी से मुलाकात की थी. वे सपना से मिलकर इतनी खुश हुई थीं कि उनकी गोद में ही चढ़ गई थी. उन्होंने इसकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा हैः "हरियाणा की शान, और मेरी जान!! देखो किससे मिली! आई लव लव लव लव लव यू सप्पू. बैन लव्स यू."

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi