आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिनों में ही जबरदस्त कमाई की है. कह सकते हैं कि इस फिल्म को दशहरे का बहुत फायदा मिला. कई बड़े शहरों में इस फिल्म ने बेहद अच्छी कमाई की है.
बॉक्स ऑफिस ने कहा ‘बधाई हो’
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘बधाई हो’ को रिलीज हुए महज दो दिन का समय ही बीता है लेकिन कमाई के आंकड़े शानदार दिखाई दे रहे हैं. कई बड़े शहरों में इस फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है. छुट्टी की वजह से फिल्म को अच्छा फायदा पहुंचा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन यानि गुरूवार को 7.29 करोड़ और शुक्रवार को तकरीबन 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अब तक दो दिनों में कुल 17 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने बी फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं.
#BadhaaiHo takes a FLYING START... Gets the advantage of partial holiday... Expected to score over the weekend... Thu ₹ 7.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2018
पहली बार साथ आए आयुष्मान-सान्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेश शेयर किया है. फिल्म की कहानी बेहद जुदा है. इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती हैं, जो कि आयुष्मान की मां हैं. इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. फिल्म में सान्या ने आयुष्मान की गर्लप्रेंड का किरदार निभाया है. जबकि नीना गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.