live
S M L

Controversy: फिल्म ‘संजू’ के इस सीन को लेकर सेंसर बोर्ड में दर्ज हुई शिकायत

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ की रिलीज के पहले इसको लेकर एक नया विवाद सामने आया है

Updated On: Jun 13, 2018 01:02 AM IST

Akash Jaiswal

0
Controversy: फिल्म ‘संजू’ के इस सीन को लेकर सेंसर बोर्ड में दर्ज हुई शिकायत

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से हर तरफ से इनकी प्रशंसा की जा रही है.  एक तरफ जहां दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद पनपता दिखाई दे रहा है.

दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है जहां संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर कपूर जेल में बंद हैं और टॉयलेट ओवर फ्लड होने लगता है जिसके चलते रणबीर जोरों से जेलर को मदद के लिए पुकार रहे हैं. देखने में ये सीन काफी इंटेंस है.

sanju toilet scene

केआरके बॉक्स ऑफिस के अनुसार, फिल्म ‘संजू’ के इस सीन को लेकर एक एक्टिविस्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में शिकायत दर्ज की है. उस एक्टिविस्ट का कहना है कि ये सीन भारत में मौजूद जेल की एक गलत छवि को पेश करेगा. उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सेंसर बोर्ड ने इसपर योग्य कार्रवाई नहीं की तो वो इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला है और ये फिल्म 29 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इसे विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi