live
S M L

संजू पोस्टर: सामने आया अनुष्का शर्मा का अनोखा लुक

फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का को पहचान पाना बेहद मुश्किल है

Updated On: May 29, 2018 06:06 PM IST

Akash Jaiswal

0
संजू पोस्टर: सामने आया अनुष्का शर्मा का अनोखा लुक

संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ‘संजू’ से रणबीर कपूर और विक्की कौशल का लुक पोस्टर हाल ही में रिवील किया गया था. अब इस फिल्म से अनुष्का शर्मा का नया लुक पोस्टर रिवील किया गया है. फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करके इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर लिखा, “ये रही मेरी प्यारी दोस्त अनुष्का शर्मा. ये एक स्पेशल अपीयरंस है लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने किरदार के हर एक पहलु पर कई दिनों तक काम किया. क्या आप बता सकते हैं कि वो किसका किरदार निभा रही हैं? ये बात मैं कल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय रिवील करूंगा.”

फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का के बाल कर्ल किए हुए हैं और वो स्माइल करती हुईं दिख रही हैं. इस फिल्म में दिया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोइराला और सोनम कपूर ने भी काम किया है. ये फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi