विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की आपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स में सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने की होड़ मची हुई है. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अटैक हुआ था. जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. इस घटने के जवाब में जो 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कहानी पर भी फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. खबर है कि इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करने वाले हैं. जहां वो इस घटना को पर्दे पर लेकर आएंगे.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन संजय खुद नहीं करेंगे. संजय महज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर सकते हैं. जहां इस फिल्म में अभी कौन सा सितारा नजर आएगा इसकी खबर तो सामने नहीं आई है. लेकिन कई बड़े सितारों ने इस फिल्म को करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.
आपको बता दें, इस एयर स्ट्राइक की घटना के बाद से 5 प्रोडक्शन कंपनियों ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास 23 नाम से ज्यादा को रजिस्टर करवा लिया है. जिसमें पुलवामा: द टैरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेज सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, जैसे कई नाम शामिल हैं. वहीं खबर है की संजय लीला भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं. जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.