live
S M L

IAF द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर फिल्म बना सकते हैं संजय लीला भंसाली, ऐसी है तैयारी,पढ़ें

इस एयर स्ट्राइक की घटना के बाद से 5 प्रोडक्शन कंपनियों ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास 23 नाम से ज्यादा को रजिस्टर करवा लिया है. जिसमें पुलवामा: द टैरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेज सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई नाम शामिल हैं

Updated On: Mar 05, 2019 02:00 PM IST

Ankur Tripathi

0
IAF द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर फिल्म बना सकते हैं संजय लीला भंसाली, ऐसी है तैयारी,पढ़ें

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की आपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स में सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने की होड़ मची हुई है. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अटैक हुआ था. जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. इस घटने के जवाब में जो 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कहानी पर भी फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. खबर है कि इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करने वाले हैं. जहां वो इस घटना को पर्दे पर लेकर आएंगे.

View this post on Instagram

Because in the end it’s your love that makes it all worth it. Thank You for embracing #URI whole heartedly.

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन संजय खुद नहीं करेंगे. संजय महज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर सकते हैं. जहां इस फिल्म में अभी कौन सा सितारा नजर आएगा इसकी खबर तो सामने नहीं आई है. लेकिन कई बड़े सितारों ने इस फिल्म को करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.

[ यह भी पढ़ें: Picture: छोटे भाई के जन्मदिन पर इब्राहिम के गोद में जा बैठी सारा अली खान, देखें तस्वीर ]

आपको बता दें, इस एयर स्ट्राइक की घटना के बाद से 5 प्रोडक्शन कंपनियों ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास 23 नाम से ज्यादा को रजिस्टर करवा लिया है. जिसमें पुलवामा: द टैरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेज सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, जैसे कई नाम शामिल हैं. वहीं खबर है की संजय लीला भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं. जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Dirty dancing...

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi