live
S M L

Panipat: फिल्म में संजय दत्त पहनने वाले हैं 35 किलो का भारी भरकम कॉस्ट्यूम, जानिए पूरी डिटेल्स

उनकी बॉडी के मुताबिक 35 किलो का ये कवच तैयार करने का फैसला लिया गया था

Updated On: Mar 19, 2019 09:49 AM IST

Arbind Verma

0
Panipat: फिल्म में संजय दत्त पहनने वाले हैं 35 किलो का भारी भरकम कॉस्ट्यूम, जानिए पूरी डिटेल्स

संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर लगातार बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के लिए वो पिछले एक महीने से जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वो दमदार लुक में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब इस फिल्म में संजय दत्त के रोल से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है.

35 किलो का पहनेंगे कवच

संजय दत्त इन दिनों अपनी बॉडी पर नए सिरे से काम कर रहे हैं. मिड-डे की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त अपने किरदार अहमद दुर्रानी के लिए 35 किलो का कवच पहनेंगे, जिसके लिए वो अपनी बॉडी को तैयार कर रहे हैं. बता दें कि, ये संजय दत्त के जरिए पहनी जाने वाली अब तक की सबसे भारी कॉस्ट्यूम है. इससे पहले उन्होंने कभी भी इतना भारी कॉस्ट्यूम नहीं पहना है.

2018 में दिया था लुक टेस्ट

सामने आई जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त ने जब साल 2018 में फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था. उसी वक्त उनकी बॉडी के मुताबिक 35 किलो का ये कवच तैयार करने का फैसला लिया गया था. निर्माताओं के मुताबिक, इसे पुराने जमाने के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. संजय दत्त इन दिनों अपनी बॉडी को उसी लिहाज से तैयार करने में जुटे हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi