रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है. इस खबर की चारों तरफ चर्चा है. हालांकि, संजय दत्त की बायोपिक को लेकर भी कई सवाल उठाए गए. ऐसे में रामगोपाल वर्मा का संजय दत्त के ऊपर ही एक और बायोपिक बनाने की बात करना कहीं न कहीं लोगों को हैरान तो करेगा ही. लेकिन इस बात से संजय दत्तकी बहन नम्रता बेहद ही दु:खी हैं.
नम्रता हैं रामगोपाल वर्मा से नाराज
रामगोपाल वर्मा ने अभी हाल ही में ये कहा है कि वो 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित फिल्म बनाएंगे. साथ ही उसमें संजय दत्त के जरिए रखे गए एके-56 के इस्तेमाल को भी अपनी फिल्म में दिखाएंगे लेकिन इस बात से संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त बेहद दु:खी हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो रामगोपाल वर्मा से इसी वजह से बेहद नाराज हैं. हाल ही में किए गए एक बातचीत में नम्रता ने कहा है कि, ‘रामगोपाल वर्मा को इसके लिए संजय दत्त से सहमति लेनी चाहिए. अगर संजय हां कह देते हैं तो भला किसी को क्या दिक्कत होगी. रामगोपाल वर्मा की फिल्में बेहद डार्क होती हैं और ऐसा क्यों है कि संजू पर एक के बाद एक फिल्म बने. क्यों लोग हमें फिर से गहरे दर्द में ले जाना चाहते हैं. संजय दत्त ने जितना सहा है, उनके परिवार वालों ने भी उतना ही सहा है.’
1993 के धमाकों की कहानी लाना चाहते हैं पर्दे पर
आपको बता दें कि, रामगोपाल वर्मा संजय दत्त की जिंदगी के सबसे काले दिन 1993 में हुए बम ब्लास्ट की कहानी को ही अपनी फिल्म का प्लॉट बनाना चाहते हैं. इस फिल्म का नाम वो ‘संजू: द रियल स्टोरी’ रखने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.