live
S M L

आगरा: संजय दत्त की शूटिंग में पत्रकारों की पिटाई

आगरा में भूमि की शूटिंग में पत्रकारों की पिटाई के बाद संजय दत्त को माफी मांगनी पड़ी

Updated On: Mar 03, 2017 01:31 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
आगरा: संजय दत्त की शूटिंग में पत्रकारों की पिटाई

आगरा में इन दिनों संजय दत्त की फिल्म भूमि की शूटिंग चल रही है. शूटिंग देखने के लिए वहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रही है. शूटिंग की वजह से ताजमहल के आसपास के एरिया में जाम लगने की खबर को कवर करने कुछ पत्रकार जब वहां पहुंचे तो इन मीडियाकर्मियों से संजय दत्त के बाउंसर्स ने मारपीट की.

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां विवाद बढ़ने के बाद पुलिसवाले एक फोटोग्राफर को कॉलर पकड़कर ले जा रहे हैं. इस हंगामे में पांच पत्रकारों को चोटें आने की खबर भी है. जिसमें से एक को गंभीर चोट लगी है.

एक पीड़ित पत्रकार अजय कुमार ने बताया कि उसके साथ संजय दत्त के गार्ड्स ने इस कदर मारपिटाई की कि उसके सीने और सिर पर गंभीर चोट आई है. कैमरा तोड़ने और चैनल्स के माइक आईडी भी छीनने के आरोप संजय दत्त के लोगों पर लगे हैं.

sanjay dutt

आगरा में शूटिंग के दौरान संजय दत्त को देखेने की लिए लगा लोगों का हुजूम

पत्रकारों ने इसकी लिखित शिकायत आगरा के थाना ताजगंज में दर्ज कराई है. जिसमें कैमरा तोड़ने और जब्त करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. हंगामे की वजह से वहां शूटिंग रुक गई

संजय का परिवार पिछले दिनों आगरा में उनसे मिलने गया था

संजय का परिवार पिछले दिनों आगरा में उनसे मिलने गया था

बाद में मामला बढ़ता देख संजय दत्त को मोर्चा संभालने के लिए सामने आना पडा. डायरेक्टर उमंग कुमार और संजय दत्त ने पीड़ित पत्रकारों से मुलाकात की और उनसे माफी भी मांगी. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

संजय दत्त की फिल्म भूमि की इन दिनों आगरा में शूटिंग चल रही है, जिसके सिलसिले में भूमि की टीम करीब 2 महीने यहां शूट करने वाली है. संजय दत्त की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग इकट्ठे हो जाते हैं. जिसकी वजह से शूट में समस्याएं आ रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi