live
S M L

'भूमि' की शूटिंग में संजय दत्त को लगी चोट

एक्शन सीक्वेंस के दौरान संजय की पसली में हुआ फ्रैक्चर

Updated On: Mar 21, 2017 12:47 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
'भूमि' की शूटिंग में संजय दत्त को लगी चोट

इन दिनों चंबल की घाटी में अपनी फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे संजय दत्त को हल्की चोट लग गई है. उनकी पसली में हेयरलाइन फ्रैक्टर हो गया है. डॉक्टर्स ने संजय को आराम की सलाह दी है लेकिन संजय इस सबसे बेपरवाह शूटिंग में मशगूल हैं.

आगरा में भूमि की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा करने के बाद संजय दत्त को चंबल के इलाके में शूट करना है. यहां पर फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग चल रही है. ऐसे ही एक सीन के दौरान संंजय को पसली में चोट लग गई. चोट को नजरअंदाज करते हुए संजय ने पेन किलर लेकर शूटिंग जारी रखी. रात को संजय को जब ज्यादा दर्द होने लगा तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाया गया.

Sanjay Bhoomi

डॉक्टर ने एक्स रे करने के बाद इस बात को कन्फर्म कर दिया कि उनकी पसली में हल्का से फ्रैक्टर है. संजय को आराम की सलाह दी गई है लेकिन वो इसी महीने में शूट खत्म कर लेना चाहते हैं इसलिए लगातार काम किए जा रहे हैं.

इससे पहले भी वो एक खंभे से टकरा गए थे जिससे उनके सिर में हल्की चोट लग गई थी. संजय आगरा और उसके आसपास के इलाके में भूमि का शूट कर रहे हैं. इसी दौरान उनका पत्रकारों से भी झगड़ा हो गया था. बाद में मामला कोर्ट में जा पहुंचा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi