live
S M L

Viral : संजय दत्त की धमकियों को बाद भी बाज नहीं आ रहीं बेटी त्रिशाला

त्रिशाला दत्त की इस फोटो को सोशल मीडिया पर कई लोग देख रहे हैं

Updated On: Oct 21, 2017 11:44 AM IST

Akash Jaiswal

0
Viral : संजय दत्त की धमकियों को बाद भी बाज नहीं आ रहीं बेटी त्रिशाला

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त तो अक्सर अपना स्टाइल स्टेटमेंट फ्लौंट करती रहती हैं. लेकिन अब लगता है कि संजय की बेटी त्रिशाला दत्त अपनी स्टेप मॉम को कम्पटीशन देने के लिए आ गई हैं.

त्रिशला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि त्रिशाला संजय और ऋचा शर्मा की बेटी हैं.

#mybodytho #stomachdefinition #gymlife #aboutlastnight #yay #lemonwaterworks #andcardio #7daysaweek

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

संजय कई बार त्रिशाला को लो प्रोफाइल रहने की हिदायत दे चुके हैं लेकिन उनके पोस्ट्स को देखकर लगता है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

त्रिशाला अपनी कई सारी स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि त्रिशाला भी अपने पिता की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन संजय ने उन्हें इसके लिए मंजूरी नहीं दी.

#daddysgirl@duttsanjay

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी और 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ था. लेकिन 1996 में ब्रेन टुमोर के चलते ऋचा की मौत हो गई थी.

इसके बाद संजय ने मान्यता से शादी कर ली. मान्यता से संजय को दो बच्चे हैं, शहरान दत्त (बेटा) और इकरा दत्त (बेटी).

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi