live
S M L

संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू, क्रिसमस पर आएगी फिल्म

रणबीर कपूर इस फिल्म में संजू बाबा का किरदार निभाएंगे.

Updated On: Jan 14, 2017 07:44 PM IST

FP Staff

0
संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू, क्रिसमस पर आएगी फिल्म

फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म का शूटिंग शुरू हो गई है. राजकुमार की अगली फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है.

राजकुमार हिरानी ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. राजकुमार ने ट्वीट किया ‘संयज दत्त की बायोपिक का पहला शॉट ले लिया गया है. जो कि काफी फनी है. कास्ट और क्रू मेंबर्स में काफी एक्साइटमेंट है’

फिल्म निर्माता करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मुख्य किरदार निभाने के बाद अब रणबीर कपूर इस फिल्म में संजू बाबा का किरदार निभाएंगे.

फिल्म ‘मसान’ के स्टार विक्की कौशल भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे. विक्की संजय के खास दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म काफी समय से चर्चा में है. सूत्रों की मानें तो फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है.

राजकुमार हिरानी और संजय दत्त की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस, लगे रहो मुन्नाभाई और पीके जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. लोगों ने भी दोनों को निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी को खूब पसंद किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi