live
S M L

आगरा: जादू की झप्पी की बात करके संजय ने जीता सबका दिल

गुरमोहर के मुद्दे पर कहा 'हम छोटे लोग हैं इसे बड़े लोगों को हैंडल करने दो'

Updated On: Mar 03, 2017 08:43 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
आगरा: जादू की झप्पी की बात करके संजय ने जीता सबका दिल

आगरा में भूमि की शूटिंग के दौरान पत्रकारों से बदसलूकी के मामले को संजय दत्त ने जादू की झप्पी से निपटा दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना के लिए मीडिया से माफी भी मांगी है.

संजय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर वो घटनास्थल पर होते तो इस तरह की घटना होती ही नहीं. उन्होंने कहा कि वो जादू की झप्पी देकर मीडिया को मना लेंगे.

कल संजय दत्त की आगरा के ताजगंज इलाके में हो रही शूटिंग के दौरान जाम की स्थिति को कवर करने पहुंचे पत्रकारों के साथ उनके बाउंसर्स ने मारपीट की थी, जिसमें पांच पत्रकारों को चोट आई.

आगरा में मीडिया से बात करते संजय दत्त

आगरा में मीडिया से बात करते संजय दत्त

पत्रकारों ने पुलिस में भी इसकी शिकायत लिखित में दी थी. जिसके बाद मामला बढ़ाने पर संजय दत्त को खुद मैदान में कूदना पड़ा. संजय दत्त ने आगरा के एक पांच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

sanjay

उनके साथ डायरेक्टर ओमांग कुमार और अभिनेत्री अदिति राव ह्याद्री भी थीं. इस पीसी में उन्होंने मीडिया के साथ अपने गिले शिकवों को दूर करके उनकी फिल्म की लगातार कवरेज के लिए मीडिया का धन्यवाद भी अदा किया.

लीड एक्टर्स अदिति राव ह्याद्री और सिद्धांत कपूर

लीड एक्टर्स अदिति राव ह्याद्री और सिद्धांत कपूर

भूमि टीसीरीज के बैनर तले बन रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रड्यूसर भूषण कुमार भी मौजूद थे. फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ओमांग कुमार ने बताया कि भूमि उनके लिए बेहद खास फिल्म है. संजय दत्त को इस फिल्म में डायरेक्ट करना उनके लिए रोमांचक अनुभव है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi