live
S M L

सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए शर्माजी, पढ़ें

कपिल शर्मा ने बीते रोज अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन रखा था जिसमें कई लोग उन्हें विश करने पहुंचे

Updated On: Feb 03, 2019 01:12 PM IST

Ankur Tripathi

0
सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए शर्माजी, पढ़ें

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक लंबे अरसे के बाद अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में हाल ही में उनके शो पर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ शामिल होने पहुंची थी. जहां इस शानदार एपिसोड के कई प्रोमो सामने आए हैं. जहां इन शो के प्रोमो में सानिया मिर्जा कपिल शर्मा की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं वो कपिल का मजाक भी उड़ा रही हैं. देखिए ये खास वीडियो.

इस प्रोमो में हम साफ देख सकते हैं कि कैसे सानिया मिर्जा कपिल को कई ऐसे सवाल पूछती हैं जिसके सवाल कपिल नहीं दे पाते हैं और शर्म से लाल हो जाते हैं. शो के दौरान सानिया से कहा कि वक्त बदल गया है अब उनकी शादी हो गई है और आप भी मां बन गई हैं. कपिल उनके इस बात पर उनकी खिंचाई करने की सोचते हैं, लेकिन वहीं सानिया सामने से कपिल से पूछती हैं कि कपिल कब गुड न्यूज दे रहे हैं. इस बात पर कपिल शर्मा ब्लश कर जाते हैं. कपिल के इस अंदाज को देख के सानिया मिर्जा ने कहा, ‘ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि कपिल शर्मा शर्मा गया'

View this post on Instagram

Celebrations are unstoppable.. need ur blessings #love #blessings #family #friends #delhi #reception #celebrations #gratitude @ginnichatrath

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

[ यह भी पढ़ें: OMG: 'एबीसीडी 3' के सेट पर वरुण धवन को लगी चोट, पढ़ें ]

कपिल शर्मा ने बीते रोज अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन रखा था जिसमें कई लोग उन्हें विश करने पहुंचे.कपिल शर्मा ने खुद ही इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘खुशियां लगातार मनाई जा रही हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi