live
S M L

Sneak Peak:  फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में कुछ ऐसा है अर्जुन-परिणीति का किरदार

फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ से देखिए अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के ये फोटोज

Updated On: Mar 28, 2018 05:50 PM IST

Akash Jaiswal

0
Sneak Peak:  फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में कुछ ऐसा है अर्जुन-परिणीति का किरदार

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की. इस फिल्म के पिछले कई महीनों से काम चल रहा था. इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस फिल्म से अर्जुन और परिणीति के कुछ अनदेखे फोटोज को शेयर किया है.

इंटरेस्टिंग है अर्जुन और परिणीति का किरदार

इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक हरयाणवी पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से एक पोस्टर देखने को मिला जिसमें अर्जुन एक पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहने हुए नजर आए. बताया जा है कि अर्जुन ने इसके लिए करीब 3 महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है.

इसके अलावा फिल्म से परिणीति का भी एक लुक पोस्टर देखने को मिला था जिसमें परिणीति कॉर्पोरेट लुक में नजर आईं. परिणीति ने बताया था कि इस फिल्म में वो एक एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जो बहुत ही महत्वकांशी है.

बताया गया कि इस फिल्म की शुटिंग के लिए अर्जुन और परिणीति को कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपनी लगन से इस फिल्म का काम समय पर पूरा किया.

ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज होने जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi