live
S M L

नच बलिए 8: सनाया-मोहित ने वीडियो जारी कर शो फिक्स्ड होने पर सफाई दी

सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए शो के फिक्स्ड होने की अफवाह को सिरे से खारिज किया

Updated On: Jun 21, 2017 09:21 PM IST

Rajni Ashish

0
नच बलिए 8: सनाया-मोहित ने वीडियो जारी कर शो फिक्स्ड होने पर सफाई दी

स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में अब टॉप 3 सेलिब्रिटी जोड़ियों के बीच डांस के इस महामुकाबले के कड़ी टक्कर हो रही है.

शो में अब सनाया ईरानी-मोहित सहगल, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया और अबिगेल पांडेय-सनम जोहर की जोड़ियों के बीच मुकाबला हो रहा है.

जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है 'नच बलिए' के विनर्स को लेकर फैंस की धड़कनें तेज होती जा रही हैं.

इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. जहां हाल ही में हमने आपको दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में एक वायरल खबर बताई थी.

जिसमे ये कहा जा रहा है कि दिव्यांका ने 'नच बलिए' का विनर ना बनाए जाने पर अपना शो 'ये हैं मोहब्बतें' को छोड़ने की धमकी दी है. जिसके बाद दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर का सिरे से खारिज कर दिया था.

अब हाल ही में सनाया ईरानी और मोहित सहगल को लेकर भी हर तरफ ये अफवाहें सामने आ रही हैं कि इन दोनों ने स्टार प्लस के साथ शो जीतने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है.

ये खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है जिसकी वजह से खुद सनाया और मोहित को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इन सभी अफवाहों को खारिज करना पड़ा.

सनाया ने वीडियो में उनके करीबी दोस्त द्वारा दिए गए एक आर्टिकल को दिखाते हुए अपनी बात शुरू की. सनाया ने बताया कि इस आर्टिकल में लिखा था कि मोहित-सनाया ने जजों के साथ फ्रेंडली रिलेशंस होने की वजह से उनके साथ शो जीतने का करार किया है.

सेमीफाइनल में रिटेक पर बात करते हुए भी सनाया ने सफाई देते हुए कहा कि ये सिर्फ उनके साथ नहीं हुआ था बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ था.

सनाया-मोहित के वीडियोज को आप नीचे देख सकते हैं.

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

Part 2 #nachbaliye8

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi