स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में अब टॉप 3 सेलिब्रिटी जोड़ियों के बीच डांस के इस महामुकाबले के कड़ी टक्कर हो रही है.
शो में अब सनाया ईरानी-मोहित सहगल, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया और अबिगेल पांडेय-सनम जोहर की जोड़ियों के बीच मुकाबला हो रहा है.
जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है 'नच बलिए' के विनर्स को लेकर फैंस की धड़कनें तेज होती जा रही हैं.
इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. जहां हाल ही में हमने आपको दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में एक वायरल खबर बताई थी.
जिसमे ये कहा जा रहा है कि दिव्यांका ने 'नच बलिए' का विनर ना बनाए जाने पर अपना शो 'ये हैं मोहब्बतें' को छोड़ने की धमकी दी है. जिसके बाद दिव्यांका ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर का सिरे से खारिज कर दिया था.
i heard in one article @Divyanka_T is threatening @StarPlus 2make hr winner otherwise she will quit YHM.if its true thn its so nasty n cheap
— Ya Haadi Ya Raheemu (@RijaYashal) June 17, 2017
It's not a reply to you #MsBasher... Its for those who might fall for your hoax. WINNER OR NOT...I'M NOT A QUITTER!#LongLiveYHM https://t.co/BrM50Sh8XU
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) June 17, 2017
अब हाल ही में सनाया ईरानी और मोहित सहगल को लेकर भी हर तरफ ये अफवाहें सामने आ रही हैं कि इन दोनों ने स्टार प्लस के साथ शो जीतने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है.
ये खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है जिसकी वजह से खुद सनाया और मोहित को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इन सभी अफवाहों को खारिज करना पड़ा.
सनाया ने वीडियो में उनके करीबी दोस्त द्वारा दिए गए एक आर्टिकल को दिखाते हुए अपनी बात शुरू की. सनाया ने बताया कि इस आर्टिकल में लिखा था कि मोहित-सनाया ने जजों के साथ फ्रेंडली रिलेशंस होने की वजह से उनके साथ शो जीतने का करार किया है.
सेमीफाइनल में रिटेक पर बात करते हुए भी सनाया ने सफाई देते हुए कहा कि ये सिर्फ उनके साथ नहीं हुआ था बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ था.
सनाया-मोहित के वीडियोज को आप नीचे देख सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.