बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जी हां इस बात का पता उस वक्त चला जब बीते रोज लैक्मे फैशन वीक 2019 समीरा ने शिरकत की. इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. उनके चेहरे का ग्लो ये साफ कर रहा था की वो इस वक्त प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. देखिए समीरा का ये खास वीडियो.
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट-ब्लैक पैंट और ग्रीन कार्डिगन पहना था. समीरा रेड्डी ने मीडिया के कैमरों को पोज दिया. ये पहला मौका था जब प्रेग्नेंसी के बाद वे पब्लिक में स्पॉट की गई हो. हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बाहर आने के बाद स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीरा ने कहा ''हां, मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं. मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए हैं. ये प्लानड बेबी है. ये भी अहम वजह है जिसके लिए मैंने पिछले कई प्रोजेक्ट्स को करने से मना किया था. अक्षय और मैं चाहते थे कि 2019 में हमारा दूसरा बेबी हो. मेरी डिलीवरी जुलाई में होगी.''
[ यह भी पढ़ें: 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने बताया किस बात से लगता है सबसे ज्यादा डर ]
वाकई ये खबर समीरा के फैन्स के लिए बहुत खास है. वहीं समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. समीरा ने हिंदी फिल्मों में तो कम काम किया है लेकिन तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में उनकी अच्छी पकड़ रही है. शादी के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन फिर भी वो कई इवेंट्स पर स्पॉट की जाती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.