live
S M L

Viral Video: दूसरी बार मां बनने वालीं हैं समीरा रेड्डी, बेबी बंप फ्लौंट करते आईं नजर, देखिए वीडियो

समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. समीरा ने हिंदी फिल्मों में तो कम काम किया है लेकिन तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ फिल्मों में उनकी अच्छी पकड़ रही है

Updated On: Feb 01, 2019 01:37 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Video: दूसरी बार मां बनने वालीं हैं समीरा रेड्डी, बेबी बंप फ्लौंट करते आईं नजर, देखिए वीडियो

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जी हां इस बात का पता उस वक्त चला जब बीते रोज लैक्मे फैशन वीक 2019 समीरा ने शिरकत की. इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. उनके चेहरे का ग्लो ये साफ कर रहा था की वो इस वक्त प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. देखिए समीरा का ये खास वीडियो.

View this post on Instagram

#samirareddy at #lakmefashionweek2019

A post shared by Bivash Biswas (@bivash.biswas_6969) on

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट-ब्लैक पैंट और ग्रीन कार्डिगन पहना था. समीरा रेड्डी ने मीडिया के कैमरों को पोज दिया. ये पहला मौका था जब प्रेग्नेंसी के बाद वे पब्लिक में स्पॉट की गई हो. हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बाहर आने के बाद स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीरा ने कहा ''हां, मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं. मेरी प्रेग्नेंसी को 4 महीने हो गए हैं. ये प्लानड बेबी है. ये भी अहम वजह है जिसके लिए मैंने पिछले कई प्रोजेक्ट्स को करने से मना किया था. अक्षय और मैं चाहते थे कि 2019 में हमारा दूसरा बेबी हो. मेरी डिलीवरी जुलाई में होगी.''

[ यह भी पढ़ें: 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने बताया किस बात से लगता है सबसे ज्यादा डर ]

वाकई ये खबर समीरा के फैन्स के लिए बहुत खास है. वहीं समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 21 जनवरी 2014 को हुई थी. समीरा ने हिंदी फिल्मों में तो कम काम किया है लेकिन तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ फिल्मों में उनकी अच्छी पकड़ रही है. शादी के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन फिर भी वो कई इवेंट्स पर स्पॉट की जाती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi