live
S M L

सलमान फिर बने गोविंदा के 'बिग बॉस'

बिग बॉस 10 में गोविंदा की फिल्म को प्रमोट करके सलमान ने दिया दोस्ती का तोहफा

Updated On: Jan 14, 2017 03:57 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सलमान फिर बने गोविंदा के 'बिग बॉस'

गोविंदा के चेहरे पर ये जो खुशी आप देख रहे हैं वो दो चीजों की है. पहली सलमान से दोस्ती के रिवाइवल की और  दूसरी बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म आ गया हीरो के प्रमोशन की. सलमान खान ने कल गोविंदा के साथ प्रमोशनल शूट किया. ये शो 14 जनवरी की रात बिग बॉस में प्रसारित किया जाएगा.

गोविंदा को थी शिकायत

पिछले महीने गोविंदा ने अपना जन्मदिन अकेले मनाया था. यहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म आ गया हीरो का प्रोमो लॉन्च किया. इसी मौके पर उन्होंने शिकायत की थी कि पिछले कुछ वक्त से कैसे वो इंडस्ट्री में अकेले पड़ गए हैं और उन्हें किसी का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा. उनकी फिल्म्स को डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिलते जिससे प्रडयूसर्स गोविंदा के साथ फिल्में बनाने से कतराते हैं. गोविंदा की ये शिकायत जब मीडिया में आई तो सलमान खान ने ट्वीट करके उनकी फिल्म का प्रमोशन स्टार्स किया. बिग बॉस में भी उन्हें बुलाकर सम्मान दे दिया.

गैंग्स ऑफ बॉलीवुड

गोविंदा की शिकायत के बाद इस बात पर एक बार फिर मुहर लग गई कि बॉलीवुड में कैंप्स का वजूद अभी खत्म नहीं हुआ है. सलमान खान का कैंप इन दिनों सबसे बड़ा है. सलमान की पार्टियों खासकर उनके जन्मदिन पर कैंप पूरा पहुंचकर सलमान को बधाई देता है. बदले में सलमान भी फिल्म्स का प्रमोशन करते हैं. शाहरुख़ के कैंप की हालत इन दिनों उतनी अच्छी नहीं है. खुद शाहरुख़ को इन दिनों सलमान की मदद की जरूरत पड़ रही है. राज ठाकरे से लेकर उनकी फिल्म तक के प्रमोशन में सलमान शाहरुख़ की मदद कर रहे हैं.

गोविंदा की बोलती थी तूती

नब्बे से दो हजार के दशक तक गोविंदा बॉलीवुड के नंबर वन स्टार हुआ करते थे. उनकी फिल्में लोगों का मनोरंजन ही नहीं करती थीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी पैसा कमाती थीं. जब से गोविंदा इंडस्ट्री से आउटडेटेड हुए हैं, दूसरे स्टार्स पर उनकी निर्भरता बढ़ गई है. सलमान के साथ उन्होंने 2007 में ‘सलाम ए इश्क’ और ‘पार्टनर’ में का किया है. फिर भी गोविंदा की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं कर सकी. अपनी बेटी टीना आहूजा को ना तो वो खुद ही लॉन्च कर पाए और ना किसी बड़े स्टार ने उनको मौका दिया. पार्टनर के सीक्वल की बात भी पिछले कई साल से टलती आ रही है. ऐसे में गोविंदा को अपना करियर बचाने के लिए बड़े स्टार्स का ही सहारा है. उम्मीद है उनकी आने वाली फिल्म आ गया हीरो उनके करियर को सपोर्ट करे क्योंकि इस फिल्म में एक्शन से लेकर डायलॉग तक सब गोविंदा की स्टाइल के ही हैं और गोविंदा के फैन्स के लिए ये मनोरंजन का बड़ा मौका साबित हो सकती है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi