live
S M L

Promo : सलमान खान ने दर्शकों से कहा 'क्यों वापस आ रहा हूं, अनुमान लगाते रहिए'

हाल ही में 'दस का दम' का प्रोमो सामने आया है जिसमे सलमान का अलग अवतार नजर आ रहा हैं.

Updated On: Feb 28, 2018 04:45 PM IST

Rajni Ashish

0
Promo : सलमान खान ने दर्शकों से कहा 'क्यों वापस आ रहा हूं, अनुमान लगाते रहिए'

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस के जबरदस्त सीजन के खत्म होते ही उनके फैंस निराश हो गए थे, जो सलमान को टीवी पर होस्ट के तौर पर देखने के आदी हो गए थे. लेकिन इसके बाद जैसे ही सलमान खान के लम्बे वक्त के बाद सोनी टीवी के शो 'दस का दम' में एक बार फिर दिखने की खबर आई तो उनके फैंस गदगद हो गए. अब बहुत ही जल्द ही टेलीविजन पर शो 'दस का दम' से वापसी करने वाले हैं जिसके चलते वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इसका प्रोमो सामने आया है जिसमे सलमान का अलग अवतार नजर आ रहा हैं.

'दस का दम' के प्रोमो में दिखा सलमान का दम

इस टीजर में सलमान सिफ यह सवाल कर रहे हैं कि 'मैं कब वापस आ रहा हूं, कहां वापस आ रहा हूं, क्यों वापस आ रहा हूं, अनुमान लगाते रहिए. देखते ही देखते ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. इस टीजर को देख कर सलमान के फैंस बहुत उत्साहित हो रहे हैं. बता दे कि, कोई भी इस शो में बॉलीवुड सेलेब्रिटी मेहमान के रूप में नजर नहीं आएगा, बल्कि इस बार आम आदमी के साथ सलमान ये शो होस्ट करने वाले हैं. इस गेम शो के जरिये प्रतियोगी 10 करोड़ रुपए तक की धनराशि अपने नाम कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi