live
S M L

दंगल: शाहरुख-सलमान ने दिया आमिर को धोखा

वादे के बाद भी नहीं देखा आमिर की दंगल का पहला शो

Updated On: Dec 24, 2016 08:40 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
दंगल: शाहरुख-सलमान ने दिया आमिर को धोखा

“हम दंगल का पहला शो देखकर आमिर ख़ान को सपोर्ट करेंगे”, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में अपनी दोस्ती का दम भर रहे सलमान और शाहरुख़ ख़ान ने ये वादा लोगों से किया था. दंगल रिलीज हो चुकी है और ना शाहरुख़, ना सलमान ने फिल्म का प्रमोशन तो छोड़िए, फिल्म देखी तक नहीं हैं.

सलमान ने ट्वीट करके ये जरूर बताया है कि उनके परिवार ने दंगल देख ली है और परिवार को सुल्तान से दंगल ज्यादा अच्छी लगी. इसके लिए सलमान आमिर से पर्सनली लव और प्रोफेशनली हेट करते हैं.

ऐसी बातों से ही तो लोगों के चटखारे लेने का मौका मिल जाता है कि जब भी दो ख़ान दोस्ती करते हैं तीसरा अकेला क्यों पड़ जाता है? ऐसी कई खबरें आईं थीं कि सुल्तान रिलीज होने के बाद सलमान और आमिर के बीच कुछ तू-तू मैं-मैं हुई थी.

सलमान आमिर की पार्टी छोड़कर निकल भागे थे. बाहर आकर किसी से कुछ नहीं कहा, जैसा वो करते हैं लेकिन आमिर से उनका मुश्क और शाहरुख से बढ़ता इश्क इशारा कर गया कि दाल में कुछ तो काला है.

स्टार्स को नहीं पसंद तुलना

एक जैसे विषय पर फिल्में बनें तो तुलना होती है ही, कंपैरिजन काफी कम लोगों के पसंद आता है, सुपरस्टार्स को तो बिल्कुल भी नहीं. आमिर माहिर खिलाड़ी हैं, उन्होंने दंगल को सुल्तान से इक्कीस बनाने की पूरी कोशिश की, जिसमें वो कामयाब भी रहे. सलमान का ट्वीट इस बात की तस्दीक करता है.

टीवी पर दिखेगी शाहरुख़-सलमान की दोस्ती

सलमान ने इसलिए शाहरुख़ से पींगे बढ़ाना शुरू कर दिया. दोस्ती के करण-अर्जुन बनकर टीवी पर तो लोगों खूब एंटरटेन कर रहे हैं. न्यू ईयर टीवी पर साथ ही मनेगा दोनों भाइयों का. सबूत ये रहा क्लिक करके देख लीजिए..

समझ रहे हैं ना कि हम क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं! खैर, आमिर ख़ान ने पिछले तीन दिन में सेलिब्रिटीज के लिए दंगल की स्क्रीनिंग रखी. रणबीर कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा से लेकर कौन-कौन स्टार आया आप यहां देख सकते हैं. शाहरुख़ की फिल्म रईस की लैला सनी लियोनी भी आईँ थीं

देखें: दंगल स्पेशल स्क्रीनिंग-आमिर का परफेक्शन देखने पहुंचे सितारे

इन तस्वीरों ने शाहरुख़ हैं ना सलमान. आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने इन्हें न्यौता नहीं भेजा तो आमिर का कहना था कि उन्होंने न्यौता जरूर भेजा, लेकिन अगर ये दोनों ख़ान नहीं आ पाए तो इनके  लिए अलग से स्क्रीनिंग रखेंगे.

सलमान कर रहे शाहरुख़ की फिल्मों का प्रमोशन

अब जरा ये देखिए कि शाहरुख़ की फिल्म का कैसे महीनों पहले प्रमोशन कर रहे हैं सलमान

इसे देखकर क्या कोई भी ये नहीं कहेगा कि सलमान इन दिनों शाहरुख़ पर ज्यादा ही मेहरबान हैं और आमिर अकेले पड़ गए हैं. 2016 सलमान के लिए इतना अच्छा रहा है कि फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खान करार दिया गया है...

पढ़ें: फोर्ब्स की लिस्ट में सलमान टॉप पर

आमिर से दूरी एक बार फिर इशारा कर रही है कि तीनों खान में से दो की दोस्ती दुनिया देख रही है और आमिर अकेले पड़ गए हैं. शाहरुख़ तो वैसे भी आमिर की बात नहीं करेंगे क्योंकि आमिर ने भी अपना दिमाग लगाकर ऋतिक की फिल्म को सपोर्ट कर दिया है.

पढ़ें: फिल्मी दंगल में आमिर ने दिया रईस शाहरुख को दांव

इससे किसी को भी ये समझने में वक्त नहीं लगेगा कि तीनों खान्स की प्रोफेशनल राइवलरी कम नहीं हुई है. ये कम होगी इसकी उम्मीद भी कम ही है. मीडिया के सामने इनके दावे कितने भी दमदार क्यों ना दिखें, असलियत कुछ और ही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi