live
S M L

Breaking News : सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तानी सरकार ने क्यों कर दिया बैन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार ने सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को एंटी पाकिस्तान बताया है

Updated On: Dec 13, 2017 08:28 PM IST

Rajni Ashish

0
Breaking News : सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तानी सरकार ने क्यों कर दिया बैन?

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर और गाने इंटरनेट पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. सलमान के फैंस बेसब्री से भाईजान की फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार कर रहे हैं. पाकिस्तान में भी सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है और वहां भी सलमान के फैंस उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेहद ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब सलमान के पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तानी सरकार ने बैन कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सरकार ने 'टाइगर जिंदा है' के कंटेंट को एंटी पाकिस्तान बताते हुए ये बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान के इस फैसले से दोनों देशों में अमन और शान्ति चाहने वाले लोगों को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है.

आपको बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' की कहानी के तार इराक और सीरिया में तबाही मचाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं. बता दें, इस आतंकी संगठन ने कुछ समय पहले इराक में रह रही 46 भारतीय नर्सों को बंधक बना लिया था. लेकिन भारतीय सरकार ने अपनी कूटनीतिक सूझबूझ से सभी नर्सों को छुड़वा लिया था. बताया जाता है कि इस घटना में इराक में भारतीय राजदूत बीबी त्यागी एक हीरो की तरह उभरे थे. लिहाजा, फिल्म में कहीं ना कहीं सलमान खान का किरदार बीबी त्यागी जैसा से प्रेरित बताया जा रहा है. सलमान के किरदार के बारे में बताया जा रहा है कि वो रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जो आतंकियों के चंगुल से बंधकों को छुड़वा कर भारत की जमीं पर लाएगा. इस काम में पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभा रही कैटरीना भी सलमान की मदद करती दिखेंगी. हालांकि फिल्म के प्रोमो को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि 'टाइगर जिंदा है' एंटी-पाकिस्तान है. लेकिन पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से सलमान के पाकिस्तानी फैंस को झटका जरूर लगा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi