live
S M L

Revealed : जानिए बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की मां किसके सिर पर देखना चाहती हैं शो के विजेता का ताज?

सलमान खान की मां सलमा खान शिल्पा शिंदे को बेहद पसंद करती हैं

Updated On: Jan 11, 2018 07:30 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : जानिए बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की मां किसके सिर पर देखना चाहती हैं शो के विजेता का ताज?

कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के फिनाले में अब कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. अब बिग बॉस के फैंस शो के विनर का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस हाउस में अब शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीष शर्मा फिनाले में जाने के लिए तैयार हैं. वहीं बाहरी दुनिया में अभी से शो के विनर्स पर दावे ठोंके जा रहे हैं. पॉपुलैरिटी और वोटिंग ट्रेंड्स को देखते हुए शिल्पा शिंदे को शो जीतने का सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं इस सीजन में 'मास्टर माइंड' के नाम से पॉपुलर हुए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और देश की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान के भी फैंस कम नहीं हैं. इन दोनों के भी जीतने के पूरे दावे किये जा रहे हैं.

salma khan

अब बॉलीवुडलाइफ.कॉम की एक खबर के मुताबिक सलमान की मां सलमा खान शिल्पा की बहुत बड़ी फैन हैं और एक फैन की ही तरह वह शिल्पा को शुरुआत से ही सपोर्ट भी कर रही हैं. सलमान के परिवार से जुड़े हुए एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को बताया है कि, “सलमान की माँ शिल्पा से काफी प्रभावित हैं और वो चाहती हैं कि शिल्पा इस सीजन का खिताब घर लेकर ही लौटें.

शिल्पा के लिए वैसे ये किसी बड़ी उपलब्धि से क्स्डगव नहीं है कि उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की मां को उन्होंने अपने गेम से दीवाना बना दिया है. अब ये 14 जनवरी को ही पता चलेगा कि शिल्पा विनर बनती हैं या किसी और के सिर पर सजता है शो के विनर का ताज.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi