live
S M L

‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए फिर सेट पर लौटेंगे सलमान खान

ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म 'रेस 3'

Updated On: Apr 08, 2018 04:14 PM IST

Arbind Verma

0
‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए फिर सेट पर लौटेंगे सलमान खान

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दो दिन सजा काटने के बाद आखिरकार जमानत मिल गई जिसके बाद वो वहां से सीधा मुंबई अपने घर आए. जहां काफी देर से फैंस उनका इंतजार कर रहे थे. उन्होंने सभी का अभिवादन किया. अब सलमान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे.

सलमान करेंगे रेस 3’ की शूटिंग

सलमान खान मुंबई लौट आए हैं. जेल जाने से पहले सलमान ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए अबू धाबी में थे. यहीं पर इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट होना था. फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग इसी महीने की आखिर तक पूरा करना है. लेकिन एक बात बड़ी ही महत्वपूर्ण है कि सलमान शूटिंग तो कर सकते हैं लेकिन इस सिलसिले में वो बाहर तभी जा सकेंगे जब कोर्ट उन्हें अनुमति देगा. फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी का कहना है कि, ‘अब सिर्फ इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग होना बाकी है. फिल्में तो बनती रहती हैं लेकिन ये हमारी किसी फिल्म की बात नहीं है. हम खुश हैं कि सलमान बाहर आ गए हैं.’

ईद पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा डेयरेक्ट कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi