live
S M L

Dabang 3: रीयल लाइफ हीरो के रूप में लौट रहे हैं चुलबुल पांडे, इस महीने से शूटिंग होगी शुरू

सलमान खान जल्द ही अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग करने वाले हैं

Updated On: Dec 01, 2018 03:54 PM IST

Arbind Verma

0
Dabang 3: रीयल लाइफ हीरो के रूप में लौट रहे हैं चुलबुल पांडे, इस महीने से शूटिंग होगी शुरू

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस वक्त वो दिल्ली में कैटरीना कैफ के साथ शूटिंग कर रहे हैं. ऐसी जानकारी आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी तक खत्म हो जाएगी. लेकिन सलमान की अगली फिल्म को लेकर एक अच्छी जानकारी सामने आ रही है..

अप्रैल से होगी दबंग 3’ की शूटिंग

काफी वक्त से ये खबर मीडिया में चल रही है कि सलमान खान जल्द ही अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग करने वाले हैं. पहले इस फिल्म को इसी साल शुरू होना था लेकिन अरबाज ने कहा था कि स्क्रिप्ट में कुछ काम बाकी है जिसकी वजह से इसे अगले साल शूट किया जाएगा. अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल महीने से की जाएगी. इस बार सलमान खान के चुलबुल पांडे का किरदार रीयल लाइफ स्टोरी से प्रेरित होगा.

सलमान करना चाहते हैं पोस्ट-प्रोडक्शन फाइनल

आपको बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग सतारा के वाई में होगी जहां पिछली दोनों ही फिल्मों की शूटिंग हुई. साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी इसकी शूटिंग की जाएगी. सूत्र ने डीएनए को जानकारी दी है कि, ‘सलमान ‘भारत’ की शूटिंग खत्म करते ही इसका पोस्टप्रोडक्शन शुरू करना चाहते हैं जिसके बाद वो ‘दबंग 3’ को शूट करना चाहते हैं. इस फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर किसका नाम जाएगा ये भी अब तक फाइनल नहीं है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi