live
S M L

मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करेंगे सलमान खान, ऐसा है पूरा प्लान, पढ़ें

सलमान खान के पिता सलीम खान मुंबई में रहने से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में रहा करते थे. सलमान खान का जन्म भी वहीं हुआ था

Updated On: Mar 09, 2019 10:54 AM IST

Ankur Tripathi

0
मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करेंगे सलमान खान, ऐसा है पूरा प्लान, पढ़ें

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग को खत्म किया है. ऐसे में अब खबर है कि सलमान खान मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करने की तैयारी में हैं. सलमान खान को बहुत जल्द मध्य प्रदेश टूरिज्म के किसी एड में देखा जा सकता है. बहुत जल्द इस खबर कि अधिकारिक घोषणा भी की जाने वाली है.

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया था कि 'आप सब जानते हैं कि सलमान खान इंदौर के रहने वाले हैं. मैंने उनसे मंगलवार को बात की थी और उनसे पूछा था कि वे मध्य प्रदेश के लिए कैसा रोल निभा सकते हैं. वे इस राज्य के पर्यटन और टूरिज्म सेक्टर को प्रमोट करने में दिलचस्पी रखते हैं. वे इस सिलसिले में 1 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक यहां होंगे.'

यह भी पढ़ें : Big B at Siddhivinayak Pics: 'बदला' की रिलीज के बाद सिद्धिविनायक पहुंचे बिग बी

सलमान खान के पिता सलीम खान मुंबई में रहने से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में रहा करते थे. सलमान खान का जन्म भी वहीं हुआ था. ऐसे में अब सलमान खान अपने राज्य को प्रमोट करने जा रहे हैं. सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इस साल अपनी फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, शशांक सनी अरोड़ा, जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे तमाम बड़े सितारे नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi