सलमान खान को लेकर रोज कोई न कोई खबर मीडिया में आ ही जाती है. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का अबू-धाबी शेड्यूल खत्म हुआ है. अब एक खबर सलमान के दरियादिली से जुड़ी हुई सामने आ रही है.
कैमियो करते नजर आएंगे सलमान
सलमान ने तो कई अदाकाराओं का करियर बना दिया और अब उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था. डेक्कन क्रॉनिकल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यूलिया की डेब्यू फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ में सलमान खान स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि सलमान खान ये ये कैमियो केवल यूलिया के लिए ही नहीं कर रहे हैं बल्कि ये फिल्म की डिमांड भी है. सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को ये जानकारी दी है कि सलमान खान केवल यूलिया के ही करीब नहीं है बल्कि वो फिल्म के डायरेक्टर प्रेम सोनी के भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने मिस्टर एंड मिसेज खन्ना में साथ काम किया था. कुछ वक्त पहले जब प्रेम बीमार पड़े थे तो सलमान ने उनकी मदद की थी और अब यूलिया के साथ फिल्म बना रहे हैं, ऐसे में ये लाजमी है कि दोनों सलमान का पूरा सपोर्ट मिले.
ट्वीट कर जताई थी सलमान ने खुशी
यूलिया के फिल्म की शूटिंग शुरू होने और पहला पोस्टर सामने आने की खुशी में सलमान खान ने भी ट्विटर पर पोस्टर को शेयर कर यूलिया और पूरी टीम को बधाई दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.