live
S M L

काला हिरण शिकार मामला: फैसले के डर से बेचैन हुए सलमान, रात भर नहीं सो पाए

सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर आज जोधपुर कोर्ट में फैसला होना है

Updated On: Apr 05, 2018 10:48 AM IST

Akash Jaiswal

0
काला हिरण शिकार मामला: फैसले के डर से बेचैन हुए सलमान, रात भर नहीं सो पाए

काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट सलमान खान को लेकर बड़ा फैसला सूना सकती है. सलमान और करीब-करीब उनका पूरा परिवार फैसला के इंतजार में उनके साथ जोधपुर में मौजूद है. इस केस में कोर्ट का आनेवाला फैसला सलमान के भविष्य के लिए काफी अहम साबित होगा और इसी वजह से उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है.

रात भर नहीं सोए सलमान खान

मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान जोधपुर के ताज पैलेस होटल में अपने परिवार के साथ ठहरे हुए हैं. सलमान रूम नंबर 11 में रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान कोर्ट के आनेवाले फैसले की चिंता के कारण बेचैन महसूस कर रहे हैं. वो रात भर सो भी नहीं पाए.

फैसले की सोच में पूल के पास बैठकर बिताई रात

जानकारी के मुताबिक, सलमान रात 12 बजे जिम गए और वहां से 1 बजे लौटे. आने के बाद सलमान ने होटल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग की. इसके बाद वो पूल के पास परिवार के साथ चिंतित मूड में बैठे रहे. बाद में सलमान का परिवार सोने चला गया लेकिन वो वहीं बैठे रहे. वो रात के करीब 3 से 4 बजे तक जाग ही रहे थे.

सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा, अलविरा अग्नहोत्री और उनके बच्चे भी मौजूद थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi