live
S M L

स्वर्ण मंदिर में अर्पिता ने टेका मत्था, ‘लव यात्री’ की ग्रांड ओपनिंग के लिए मांगी दुआ

साल 2006 में सलमान खान भी अमृतसर गए थे और उन्होंने भी मत्था टेका था

Updated On: Sep 27, 2018 06:35 PM IST

Arbind Verma

0
स्वर्ण मंदिर में अर्पिता ने टेका मत्था, ‘लव यात्री’ की ग्रांड ओपनिंग के लिए मांगी दुआ

अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म ‘लव यात्री’ 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. अब बस कुछ ही दिनों बाद जबकि फिल्म रिलीज होने जा रही है ऐसे में उनकी पत्नी अर्पिता शर्मा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने पहुंचीं. अर्पिता ने यहां अपने बेटे के साथ पहुंची थीं. इस फिल्म को अर्पिता के बड़े भाई सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है.

स्वर्ण मंदिर पहुंचीं अर्पिता

सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा अमृतसर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचीं. दरअसल, वो अपने पति आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘लव यात्री’ की सफलता की दुआ मांगने वहां पहुंचीं थीं. उन्होंने फिल्म की अच्छी ओपनिंग के लिए दुआ मांगी. ये कोई पहली बार नहीं है जब अर्पिता स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने पहुंची हों. इससे पहले भी साल 2014 में वो यहां आ चुकी हैं. उस वक्त उनके साथ उनकी बहन अल्वीरा भी मौजूद थीं. उस वक्त भी एक खास वजह के चलते वो अमृतसर गई थीं.

View this post on Instagram

WaheGuru Thank you for your grace.

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सलमान भी टेक चुके हैं मत्था

साल 2006 में सलमान खान भी अमृतसर गए थे और उन्होंने भी मत्था टेका था. सलमान वैसे भी सिख धर्म में यकीन रखते हैं. जब वो राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ की शूटिंग अमृतसर में कर रहे थे, उस वक्त वो वहां दर्शन करने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi