live
S M L

OMG: फ्लॉप हुए सलमान खान, इस सुपरस्टार का शो करेगा उनको रिप्लेस

सलमान खान के शो 'दस का दम' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Updated On: Jul 07, 2018 10:06 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG: फ्लॉप हुए सलमान खान, इस सुपरस्टार का शो करेगा उनको रिप्लेस

सलमान खान के शो 'दस का दम' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सलमान 9 साल के बाद अपना शो 'दस का दम' लेकर आए थे. फैन्स भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन इस बार शो को शुरू से ही नहीं पसंद किया गया. अब खबर आ रही है कि जल्द ही ये शो बंद हो सकता है. जी हां, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक 'दस का दम' जल्द ही बंद हो सकता है.

salman dus ka dum

अब आप सोच रहे होंगे कि ये शो बंद होगा तो इसकी जगह कौनसा शो लेगा? तो इसको लेकर भी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की जगह अब अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेगा.

dus ka dum salman

रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 सितंबर को रात 8.30 बजे से सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' ऑन एयर होना है. ऐसे में संभव है कि सलमान का शो खत्म करना पड़े. 'केबीसी 10' का पहला एपिसोड 3 सितंबर को आएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi