live
S M L

फोर्ब्स 2017: सलमान, शाहरुख और विराट ने मारी बाजी, बने साल के टॉप सेलिब्रिटीज

फोर्ब्स मैगजीन ने 2017 के टॉप सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है

Updated On: Dec 22, 2017 02:15 PM IST

Akash Jaiswal

0
फोर्ब्स 2017: सलमान, शाहरुख और विराट ने मारी बाजी, बने साल के टॉप सेलिब्रिटीज

फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी 2017 के टॉप सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें सलमान खान का नाम सबसे अव्वल पोजीशन पर है. फोर्ब्स द्वारा जारी की गई देश के 100 टॉप सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सलमान ने दूसरी बार अपना नाम सबसे प्रथम पोजीशन पर कायम किया है. सलमान के बाद लिस्ट में शाहरुख खान, विराट कोहली, अक्षय कुमार समेत कई और सेलिब्रिटीज शामिल हैं.

बताया गया कि इस लिस्ट में आमिर खान 14 वें स्थान पर थे लेकिन इस साल उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह को मात देते हुए 6वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है.

फोर्ब्स की वेबसाइट पर छपी जानकारी के अनुसार, साल 2017 में सलमान ने कुलमिलाकर 232.83 करोड़ की आमदनी की. वहीं शाहरुख ने करीब 170.50 करोड़ कमाए. इसी के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली ने 100.72 करोड़ बटोरे हैं.

गौरतलब है कि इस लिस्ट में टॉप 10 सेलिब्रिटीज की सूचि में सिर्फ एक फीमेल सेलेब्रिटी का नाम शामिल है और वो है प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. वहीं ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने 98.25 करोड़ की कमाई के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं. वहीं ऋतिक 9 वें पोजीशन पर है और रणवीर 10वें पोजीशन पर.

जानकारी के मुताबिक, इस साल फोर्ब्स ने इस लिस्ट को बनाते वक्त सेलिब्रिटीज की पॉपुलैरिटी को ध्यान में न रखते हुए उनकी सालाना इनकम के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी. ये भी रिवील किया गया कि बॉलीवुड के अलावा साउथ के प्रभास, राणा दग्गुबाती, पवन कल्याण समेत और कई सितारों ने भी फोर्ब्स की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi