live
S M L

‘रेस 3’ ने महज 3 दिन में ही कमा लिए 106 करोड़, बनाया ये रिकॉर्ड

ये सलमान का जादू ही है जो लोगों के सिर चढ़के बोल रहा है

Updated On: Jun 18, 2018 02:46 PM IST

Arbind Verma

0
‘रेस 3’ ने महज 3 दिन में ही कमा लिए 106 करोड़, बनाया ये रिकॉर्ड

सलमान खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘रेस 3’ को अभी केवल 3 दिन ही हुए हैं लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. ये फिल्म रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.

100 करोड़ के पार पहुंची रेस 3’

रेमो डीसूजा की निर्देशित फिल्म ‘रेस 3’ अपना कमाल बॉक्स ऑफिस प दिखा रही है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और वो भी महज 3 दिनों में ही. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, ‘रेस 3 ने रविवार को ताबड़तोड़ बिजनेस किया है. फिल्म के खाते में तकरीबन 38 करोड़ रुपए आए हैं. इसी के साथ पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 106 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.’

मिला-जुला मिला फिल्म का रिएक्शन

सलमान खान की इस फिल्म का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला है. इस फिल्म को हालांकि, रेटिंग ठीक नहीं मिली है और इसकी स्टोरी को भी लोग अच्छा नहीं बता रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके फिल्म थिएटर्स में जमकर चल रही है. ये सलमान का जादू ही है जो लोगों के सिर चढ़के बोलता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi