काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सलमान खान को कोर्ट ने रिहा कर दिया. सलमान कोर्ट से सीधा एयरपोर्ट गए और उसके बाद अपनी बहनों और बॉडीगार्ड्स के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए. 7 बजे वो मुंबई पहुंच गए.
मुंबई पहुंचे सलमान खान
सलमान खान जोधपुर से मुंबई पहुंच गए हैं. वो 7 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. मुंबई में उनके घर के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. साथ ही भारी संख्या में सलमान खान के फैंस और मीडियाकर्मी भी वहां नजर आए. सलमान ने अपने घर पहुंचते ही घर की छत से सभी का अभिवादन किया. लोग काफी वक्त से सलमान खान के वापस आने का इंतजार कर रहे थे. उनके घर पर भी काफी गहमा गहमी का माहौल सुबह से ही चल रहा था. कई सितारे उनके घर सुबह ही पहुंच चुके थे.
#SalmanKhan arrives in Mumbai. He was granted bail by Jodhpur Court in #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/dn3hnhFGWr
— ANI (@ANI) April 7, 2018
दो मुचलकों पर कोर्ट ने दी थी जमानत
सलमान खान को कोर्ट ने 50-50 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी है. इससे पहले सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 20 साल पुराने हिरण शिकार के मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा और 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी जिसके बाद सीधा उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल भेज दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.