जिस पल का सलमान खान के फैंस को बेसब्री से इंतजार था आज वो अब घड़ी आ चुकी है. सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज स्टारर फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर आज मुंबई में शानदार तरीके से रिलीज किया गया. इस फिल्म के ट्रेलर को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस ट्रेलर को शेयर करके सलमान ने लिखा, "इंतजार हुआ खत्म. मिलिए मेरी 'रेस 3' फैमिली से."
ट्रेलर में दिखा सलमान का दमदार अंदाज
फिल्म का ट्रेलर वाकई बेहद शानदार है. फिल्म में सलमान ही नहीं बल्कि इसकी अन्य कास्ट भी एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रही है. फिल्म में ट्रेलर में हमें खासतौर पर सलमान और अनिल कपूर के कुछ मजेदार डायलॉग्स भी सुनने को मिलते हैं.
इस फिल्म के लिए अबू धाबी, मुंबई और जोधपुर में शूटिंग की गई. काफी समय से चली आ रही इस फिल्म की शूटिंग का काम पिछले हफ्ते ही निपटाया गया. ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने में देरी तो होनी ही थी. ट्रेलर का इंतजार कर रहे दर्शकों के बीच असमंजस कायम रखने के लिए सलमान ने सोमवार को ट्वीट किया कि 15 मई यानी की आज भी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर पाना मुश्किल लग रहा है.
Kal ka mujhe thoda doubtful lag raha hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2018
Kal ka jo doubt tha woh aaj mujhe doubtful lag raha hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 15, 2018
मेगा स्टार कास्ट मचाएगी धमाल
इस फिल्म में सलमान और जैकलीन के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, डेजी शाह और साकिब सलीम ने काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और साथ ही इस फिल्म का निर्माण रमेश तोरानी ने किया है.
हर साल अपनी फिल्मों को ईद के मौके पर रिलीज करने वाले सलमान खान इस साल भी अपनी इस फिल्म को 15 जून को ईद के मौके पर दर्शकों के लिए रिलीज करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.