सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले इस फिल्म का एक गाना रिलीज होने वाला है ‘सेल्फिश’. इसके बारे में फिल्ममेकर्स ने बुधवार रात को ही जानकारी दे दी थी. गुरुवार को इस गाने की चर्चा होनी शुरू हो गई. इस गाने का टीजर जारी किया गया है जिसका पूरा वीडियो कल यानि शुक्रवार को आएगा.
‘सेल्फिश’ का टीजर हुआ रिलीज
‘रेस 3’ का नया गाना ‘सेल्फिश’ शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा. गुरुवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है. सुबह में सलमान ने एक ट्वीट किया था जिसमें ‘सिकंदर’ ने जैकलीन की एक फोटो शेयर करके उन्हें ‘च्वीट’ बताया था. इसके बाद अब एक टीजर वीडियो जारी किया गया है जिसमें सलमान, जैकलीन और बॉबी देओल का लव ट्राएंगल गाना दिखाई दे रहा है. इस गाने में जैकलीन, बॉबी के साथ इश्क लड़ाती हुई नजर आ रही हैं.
#Selfish in Love and excited at Heart!! My song from #Race3 with @BeingSalmanKhan and @Asli_Jacqueline releases Tomorrow! Stay Tuned! @itsaadee @IuliaVantur @VishalMMishra @remodsouza @RameshTaurani @SKFilmsOfficial @tipsofficial #Race3ThisEid pic.twitter.com/ePgW26FuYp
— Bobby Deol (@thedeol) May 24, 2018
इस गाने को खुद सलमान ने लिखा है
‘रेस 3’ के इस नए ‘सेल्फिश’ गाने को सलमान खान ने खुद लिखा है. जबकि इस गाने को आवाज दिया है आतिफ असलम और सलमान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने. ये कोई पहली बार नहीं है जब सलमान ने अपनी फिल्म के लिए कलम उठाई हो. इससे पहले वो अपनी ही फिल्म ‘वीर’ और ‘चंद्रमुखी’ की कहानी लिख चुके हैं. हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. हां, ऐसा है कि सलमान ने पहली बार किसी फिल्म के लिए कोई गाना लिखा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.