सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ तो इस ईद पर रिलीज हो गई लेकिन अब उनकी अगली फिल्म ‘भारत’ भी अगले साल ईद पर ही रिलीज होगी. लेकिन फिल्म की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी काफी चर्चा रही और अब खबर ये है कि इस फिल्म के लिए एक होली सॉन्ग शूट होने वाला है.
17 जुलाई से शुरू होगी शूटिंग
सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग अगले महीने की 17 तारीख से शुरू कर दी जाएगी. लेकिन फिलहाल फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी आ रही है कि इस फिल्म में सलमान खान एक होली सॉन्ग में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. दोनों फिल्म के लिए एक स्पेशल फेस्टिवल सॉन्ग शूट करेंगे. और तो और फिल्म के निर्माता इस गाने को तीन दिन में शूट करने की तैयारी में भी हैं. इस फिल्म का मुंबई शेड्यूल 17 जुलाई से शुरू होगा और अगले 11 दिन तक फिल्म की शूटिंग भी यहीं होनी है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो फिल्म का पूरा कास्ट और क्रू पंजाब में अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए चला जाएगा.
कोरियन फिल्म की रीमेक है ‘भारत’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘भारत’ फेमस कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माय फादर’ की रीमेक है. इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.