live
S M L

Forbes India List 2018: सलमान ने लगाई हैट्रिक, सबसे ज्यादा कमाई के साथ बने बॉलीवुड के ‘सुल्तान’

फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल कमाई 3140.25 करोड़ रुपए है

Updated On: Dec 05, 2018 04:31 PM IST

Arbind Verma

0
Forbes India List 2018: सलमान ने लगाई हैट्रिक, सबसे ज्यादा कमाई के साथ बने बॉलीवुड के ‘सुल्तान’

बॉलीवुड का सुल्तान सलमान को यूं ही नहीं कहा जाता. उन्होंने ये एक बार फिर से साबित कर दिया है. फोर्ब्स इंडिया ने साल 2018 के 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सलमान ने लगातार तीसरी बार टॉप स्थान पाया है. ऐसा करके उन्होंने सही मायनों में खुद को ‘सुल्तान’ साबित कर दिया है.

नंबर 1 पर काबिज हैं सलमान

सलमान खान ने इस बार हैट्रिक जमा दी है. दरअसल, सलमान ने फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में तीसरी बार अपना नाम नंबर 1 पर काबिज रखा है. ऐसा कर पाने में वो तीसरी बार सफल साबित हुए हैं. 1 अक्टूबर 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 के बीच सलमान खान ने फिल्में, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट के कुल आय को मिलाकर 253.25 करोड़ की कमाई की है, जिसकी वजह से फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी लिस्ट में वो तीसरी बार भी ‘सुल्तान’ बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 228.09 करोड़ रुपए की कमाई की है और तीसरे स्थान पर हैं अभिनेता अक्षय कुमार जिन्होंने 185 करोड़ रुपए की कमाई की है.

पिछली बार के मुकाबले महिलाएं हुईं कम

आपको बता दें कि, फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल कमाई 3140.25 करोड़ रुपए है जबकि पिछले साल 17 प्रतिशत कम यानी 2683 करोड़ ही थी. शाहरुख खान पिछली बार 170.05 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर थे लेकिन इस बार वो इ लिस्ट से ही बाहर हैं. शाहरुख इस बार 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें पोजीशन पर हैं. जबकि प्रियंका चोपड़ा पिछले साल 68 करोड़ की कमाई के साथ 7वें स्थान पर थीं लेकिन इस बार वो 49वें स्थान पर आ गई हैं. इस साल वो सिर्फ 18 करोड़ की कमाई ही कर पाई हैं. वहीं, दीपिका की साल 2018 में कुल कमाई 112.08 करोड़ रुपए रही, जिसकी वजह से उन्हें टॉप 5 में जगह मिली है. इस बार वो चौथे पोजीशन पर हैं. ऐसा साल 2012 के बाद हुआ है. फोर्ब्स इंडिया की सूचि में पिछले साल 21 महिलाएं थीं जबकि इस बार घटकर केवल 18 महिलाएं ही इस सूचि में नजर आ रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi