यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी आज सुबह सलमान खान से मिलने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचे. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लॉन्च किए गए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ इनिशिएटिव के तहत ये मुलाकात की गई. गडकरी ने यहां सलमान और उनके पिता सलीम खान से बातचीत की.
गडकरी ने अपनी इस मुलाकात की कुछ पिक्चर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और लिखा, "संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत सलीम खान जी और सलमान खान से मिला. मोदी सरकार के पिछले 4 साल में जो भी सफलताएं रही हैं उसको लेकर चर्चा की."
Met Sri Salim Khan ji & Salman Khan as part of "Sampark For Samarthan" campaign. Have discussed the achievement and initiative of Modi govt in last 4 years . pic.twitter.com/8gBSgNKZ89
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 8, 2018
मीडिया में इनके मीटिंग की कुछ तसवीरें भी देखने को मिली हैं.
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष शाह इस इनिशिएटिव के तहत शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे.
इसके अलावा उन्होंने रतन टाटा, माधुरी दीक्षित, शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और पूर्व एथलिट मिल्खा सिंह से भी मुलाकात की थी.
2019 के पोल के पहले अमित शाह लगभग 50 ऐसे प्रभावशाली लोगों से मिलकर उन्हें अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताएंगे.
बीजेपी इन दिनों मोदी सरकार के लिए समर्थन जुटाने के अभियान में लगी हुई है.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है