live
S M L

WorkOut: 'भारत' के सेट पर सलमान खान के लिए बना 10,000 स्कवायर फिट का खास जिम, पढ़ें

फिल्म भारत में सलमान खान करीब 5 अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं. जिसके लिए सलमान खूब मेहनत कर रहे हैं

Updated On: Jan 15, 2019 07:14 PM IST

Ankur Tripathi

0
WorkOut: 'भारत' के सेट पर सलमान खान के लिए बना 10,000 स्कवायर फिट का खास जिम, पढ़ें

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों फिटनेस फ्रिक हो गए हैं. जहां अब वो 53 की उम्र में भी 35 के नजर आते हैं. वहीं एक्टर अपनी सेहत का भी इन दिनों बहुत ख्याल रख रहे हैं. सलमान खान के करीबी बताते हैं कि सलमान इन दिनों रोज जिम करते हैं. जहां भारत के सेट पर भी उन्होंने जिम का निर्माण करवाया हुआ है. जहां वो फिट रहने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा किया है क्योंकि इन दिनों सलमान खान को घर जाने और जिम करने का समय नहीं मिल रहा है. जिस वजह से वो सेट पर ही जिम कर लेते हैं. इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित ने सलमान के लिए सीक्रेट जिम बनवाया है. सलमान खान ये खास जिम 10,000 स्कवायर फिट में फैला हुआ है.

[ यह भी पढ़ें: Record Break: रणवीर की 'सिम्बा' ने तोड़ा शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड, कमाडाले इतने करोड़ ]

आपको बता दें, फिल्म भारत में सलमान खान करीब 5 अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं. जिसके लिए सलमान खूब मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. जहां ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi