live
S M L

सलमान खान के वकील महेश बोरा ने किया खुलासा, कहा जान से मारने की मिली धमकी

शनिवार को कोर्ट सुनाएगा फैसला

Updated On: Apr 06, 2018 08:05 PM IST

Arbind Verma

0
सलमान खान के वकील महेश बोरा ने किया खुलासा, कहा जान से मारने की मिली धमकी

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान तो जेल में चले गए लेकिन उन्हें जमानत दिलाने की कोशिशों में जुटे एक वकील ने काफी चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. सलमान का केस लड़ रहे वकील महेश बोरा ने कहा है कि, ‘सलमान की जमानत की बहस के लिए उन्हें धमकियां मिली हैं.’

महेश बोरा को मिली धमकी

सलमान खान का केस लड़ रहे वकील महेश बोरा ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, ‘कल मुझे कई धमकी भरे इंटरनेट कॉल और एसएमएस आए हैं और मुझे कहा गया है कि मैं सलमान की जमानत अर्जी के लिए अदालत के सामने न पहुंचूं.’ हालांकि, बोरा ने ये बातें जमानत याचिका पर सुनवाई से कुछ समय पहले कही थी.

शनिवार को कोर्ट सुनाएगा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा. जमानत की अर्जी पर अभी भी सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक सलमान खान को जेल में ही रहना पड़ेगा. सलमान खान को गुरूवार को ही जोधपुर कोर्ट ने 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसके बाद सलमान खान को कोर्ट भेज दिया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi