सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने आज काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई है. इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया. अब सलमान के वकील आनंद देसाई का कहना है कि कोर्ट के इस फैसले से वो खुद भी आश्चर्यचकित रह गए हैं.
आनंद देसाई ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “हम आदरणीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. अब जब हम इस फैसले को स्टडी कर रहे हैं, हमारे लिए ये सरप्राइज की बात है क्योंकि इस केस के सभी तथ्य और बातें उसी केस की तरह है जिसमें सलमान को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट और राजस्थान की आदरणीय हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था. अवैध हथियार मामले में लगे आरोपों पर से कोर्ट ने उन्हें उसी रात बरी कर दिया था.
अभी भी इस केस में कोर्ट ने सलमान के साथ उन सभी आरोपियों को बरी कर दिया है जिसका ये मतलब होता है कि सलमान आधी रात को अकेले जोधपुर के जंगलों में शिकार करने निकले थे. इस मामले में हमने आदरणीय सेशंस कोर्ट में अपील दर्ज की है और इसकी अर्जेंट सुनवाई की गुहार लगाईं है. लेकिन आदरणीय सेशंस कोर्ट इस अपील में सलमान को सुनाई गई सजा को रद्द करने की सुनवाई कल सुबह 10.30 बजे करेगी.”
Rajasthan: #SalmanKhan in Jodhpur Central Jail premises. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/9b8NIEQEpy
— ANI (@ANI) April 5, 2018
आपको बता दें कि अब आनंद देसाई द्वारा सलमान की रिहाई के लिए की गई अपील की सुनवाई करने तक सलमान आज रात जोधपुर जेल में ही गुजारेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.