live
S M L

बिग बॉस 11: कपिल को गले लगाकर सलमान ने दूर किए गिले-शिकवे, देखें ये पिक्चर्स

बिग बॉस 11 पर कपिल शर्मा ने बड़े ही धूम-धाम से अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रचार किया

Updated On: Nov 11, 2017 08:28 PM IST

Akash Jaiswal

0
बिग बॉस 11: कपिल को गले लगाकर सलमान ने दूर किए गिले-शिकवे, देखें ये पिक्चर्स

कपिल शर्मा ने सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 11 के मंच पर अपनी आनेवाली फिल्म ‘फिरंगी’ को प्रमोट किया. बता दें कि कपिल की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से एवरेज रिस्पोंस मिला. ऐसे में कपिल अब अपनी इस दूसरी फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

इसमें कोई दोराय नहीं कि सलमान को कपिल के साथ शो पर देखना दर्शकों के लिए सरप्राइजिंग था. दरअसल, सलमान और कपिल के रिश्तों में आई दरार के बाद किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये दोनों कभी साथ नजर आएंगे. लेकिन कपिल ने अब शानदार ढंग से बिग बॉस के मंच पर अपनी इस फिल्म को सलमान के साथ प्रमोट किया है.

Viral : ‘फिरंगी’ कपिल ने सबकुछ भुलाकर सलमान के साथ की दोस्ती, बिग बॉस की देखिए ये तस्वीर

मीडिया में आईं इन पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि सलमान ने बीती बातों को भुलाकर कपिल को गले गला लगा लिया. साथ ही ये दोनों एक दूसरे की कंपनी में हस्ते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Image 2017-11-11 at 6.06.29 PM (1)

कुछ महीने पहले खबर आई थी कि सलमान कपिल से नाराज चल रहे हैं और इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म ‘टयूबलाइट’ का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो में ना जाते हुए सुनील ग्रोवर के शो को चुना.

इसी के साथ कपिल शर्मा और कलर्स चैनल के बीच भी विवाद की खबर सुनने को मिली थी जिसके बाद कपिल ने अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को बदलकर ‘द कपिल शर्मा शो’ कर दिया और उसे सोनी टीवी पर नए सिरे से इसके प्रसारण किया गया.

लगता है अब कपिल सलमान और कलर्स चैनल के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते को एक बार जोड़ने में लग गए हैं. साथ ही ‘फिरंगी’ को सलमान के साथ उनके पॉपुलार टीवी शो पर प्रमोट करना कपिल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi