live
S M L

दुबई के मॉल में अकेले बैठे नजर आए सलमान, ऐसी क्या हो गई बात?

सलमान खान ने अपनी एक लेडी फैन के साथ तस्वीर खिंचवाई लेकिन इस तस्वीर को भी आप जब देखेंगे तो वो बिल्कुल शांत लग रहे हैं

Updated On: Jul 16, 2018 10:01 AM IST

Arbind Verma

0
दुबई के मॉल में अकेले बैठे नजर आए सलमान, ऐसी क्या हो गई बात?

क्या सलमान हो गए हैं बेहद तनहा? या वो खुद को करना चाहते हैं भीड़ से अकेला? क्योंकि अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर तो शायद यही कहा जा सकता है. ये सभी जानते हैं कि सलमान खान जहां भी जाते हैं, लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है, लेकिन अभी हाल ही में वो एक मॉल में शेरा के साथ साथ घूम रहे थे और हैरान करने वाली बात ये है कि वहां कोई हो-हंगामा नहीं हुआ.

अकेले नजर आए सलमान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान दुबई के एक मॉल में किसी शॉप के बाहर चेयर पर बैठे हैं और अपने फोन में ही बिजी हैं. शायद उन्हें कुछ पल अकेले में बिताना था. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि पूरे मॉल में वो घूमते रहे लेकिन किसी भी तरह का हंगामा नहीं बरपा और न ही कोई उनसे मिलने के लिए जद्दोजहद करता दिखा. ऐसा कैसे हुआ ये तो समझ से परे है लेकिन इतना जरूर है कि सलमान कुछ खोये-खोये से लग रहे हैं.

एक फैन के साथ खिंचाई तस्वीर

हालांकि, इतनी शांति के बीच सलमान खान ने अपनी एक लेडी फैन के साथ तस्वीर खिंचवाई लेकिन इस तस्वीर को भी आप जब देखेंगे तो वो बिल्कुल शांत लग रहे हैं. किसी तरह की कोई भी हंसी उनके चेहरे पर नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi