सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आयुष के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक फिल्म अनाउंस किया है. ये अनाउंसमेंट सलमान ने ऑफिशियली तौर पर किया है. कैसे बॉलीवुड में जगह बनाए रखनी है इसे लेकर सलमान ने कई बार आयुष को सलाह भी दिया है.
अब जबकि ये तय हो चुका है तो आयुष इस ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार हैं. आयुष, सलमान खान के बैनर तले बनने वाली लव स्टोरी ‘लवरात्रि’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का टाइटल पहले से तय नहीं था.
एक बड़ी बात इस फिल्म से जुड़ी ये भी है कि अभिराज मीनावाला की भी ये एक डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है. इससे पहले मीनावाला ने अली अब्बास जफर को सलमान की ही फिल्म ‘सुल्तान’ में असिस्ट किया है. साथ ही सलमान की ही और कई फिल्में भी असिस्ट की हैं.
Feeling very happy to announce @SKFilmsOfficial productions ka 5th venture #Loveratri introducing @aaysharma directed by Abhiraj Minawala. More details soon
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 14, 2017
सलमान ने इस फिल्म के बारे में लिखा है कि, ‘ये अनाउंस करते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा है कि skfilms productions के पांचवें वेंचर की ये फिल्म है जिसमें आयुष शर्मा इंट्रोड्यूस हो रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अभिराज मीनावाला. इस फिल्म से जुड़े और डिटेल जल्द.’
Thank you bhai.. Overwhelmed to start this journey.. Can't believe this is happening! Looking forward to #Loveratri .. @BeingSalmanKhan https://t.co/eCoxhljZHZ
— Aayush Sharma (@aaysharma) December 14, 2017
वहीं, सलमान के ट्वीट करने पर आयुष ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, ‘धन्यवाद भाई...बहुत खुश हूं इस जर्नी को स्टार्ट करने को लेकर..यकीन नहीं कर सकता कि ये हो रहा है! ‘लवरात्रि’ की तरफ ध्यान दे रहा हूं...’
Here comes the BIG ANNOUNCEMENT... Salman Khan introduces Aayush Sharma in Salman Khan Films' fifth venture, titled #Loveratri... Directed by Abhiraj Minawala... Casting of female lead underway... Here’s the official announcement: pic.twitter.com/sqwsTbQ7pd
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2017
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया है.
आपको बता दें कि, आयुष शर्मा ने सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा से शादी की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.