live
S M L

Box Office report: ‘टाइगर जिंदा है’ ने बरपाया कहर, अब तक 311 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

सलमान की फिल्म फर्स्ट डे के कलेक्शन में केवल ‘बाहुबली’ से ही पीछे है

Updated On: Jan 09, 2018 07:19 PM IST

Arbind Verma

0
Box Office report: ‘टाइगर जिंदा है’ ने बरपाया कहर, अब तक 311 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

सलमान खान के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. उनकी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर नित नए कारनामे कर रही है. अभी फिल्म का तीसरा सप्ताह ही चल रहा है और इसने अब तक कुल 311 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.

‘टाइगर जिंदा है’ ने तीसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को 3.72 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार को इस फिल्म ने 5.62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सलमान की इस फिल्म का रविवार को भी अच्छा ही बिजनेस रहा. रविवार को इस फिल्म की कुल कमाई 8.72 करोड़ रही.

इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. सलमान की फिल्म फर्स्ट डे के कलेक्शन में केवल ‘बाहुबली’ से ही पीछे है. इस फिल्म ने कुल कमाई के मामले में सलमान की अपनी ही फिल्म ‘सुल्तान’ को पीछे छोड़ दिया है. सलमान खान की अब तक तीन फिल्में ऐसी हैं जो कि 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं.

जिस रफ्तार से सलमान की ये फिल्म आगे बढ़ रही है तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहुत जल्द ये 500 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi