live
S M L

Notebook Trailer Out: सलमान खान ने बॉलीवुड को दिए प्रनूतन - जहीर, देखिए नोटबुक का ट्रेलर

सलमान खान ने बॉलीवुड को कई नए चेहरे दिए हैं. ऐसे में आज सलमान खान ने बॉलीवुड की और दो नए स्टार दिए हैं जी हां सलमान खान ने आज मोहनीश बहल की बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया है

Updated On: Feb 22, 2019 04:59 PM IST

Ankur Tripathi

0
Notebook Trailer Out: सलमान खान ने बॉलीवुड को दिए प्रनूतन - जहीर, देखिए नोटबुक का ट्रेलर

सलमान खान ने बॉलीवुड को कई नए चेहरे दिए हैं. ऐसे में आज सलमान खान ने बॉलीवुड की और दो नए स्टार दिए हैं जी हां सलमान खान ने आज मोहनीश बहल की बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. जो कमाल का है. देखिए इस फिल्म का खास ट्रेलर.

इस फिल्म के ट्रेलर में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की कमाल की  केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म के ट्रेलर में प्रनूतन बहल बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही फिल्म के सीन्स भी कमाल के हैं. फिल्म की कहानी कश्मीर की है. जहां प्रनूतन का किरदार बच्चों को पढ़ता है और जहीर उनके दीवाने हो जाते हैं.

[ यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स में आकार इस मंत्री पद को पाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण, पढ़ें ]

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रनूतन बहल पुराने जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन की पोती हैं जबकि उनके पिता मोहनीश बहल हैं जो खुद एक जाने-माने एक्टर हैं. मोहनीश बहल और सलमान खान ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी हैं. जबकि जहीर इकबाल फिल्म के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi