live
S M L

Bharat: अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर, अली अब्बास जफर ने किया खुलासा

सलमान की ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Mar 25, 2019 10:18 AM IST

Arbind Verma

0
Bharat: अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर, अली अब्बास जफर ने किया खुलासा

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर अब बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है. जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. लेकिन अब अली अब्बास जफर ने ये खुलासा कर दिया है कि ट्रेलर आखिर किस दिन आने वाला है.

इस दिन आएगा फिल्म का ट्रेलर

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ अभी पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी. अब इस फिल्म के ट्रेलर को जल्द से जल्द रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया है कि आखिर किस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जी हां, फिल्म ‘भारत’ के ट्रेलर की तारीख लॉक हो चुकी है. हम पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी चरण में हैं. ये अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जारी होगा. ये एक बहुत ही स्पेशल फिल्म है. हम नर्वस, चिंतित और उत्साहित हैं. भगवान् हमें आशीष दें.’

ईद के मौके पर होगी रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान की ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में एक बार फिर से कैटरीना कैफ उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं. साथ ही इस फिल्म में कई सारे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi