live
S M L

Bharat: सलमान की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी

Updated On: Jan 22, 2019 11:29 AM IST

Arbind Verma

0
Bharat: सलमान की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में लगातार बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले से ही फिल्म को लेकर कोई न कोई जानकारी सामने आ ही रही है. आज से महज 4 दिन बाद फिल्म का एक नया टीजर रिलीज होने वाला है लेकिन उससे पहले एक और जानकारी सामने आ रही है.

एक और एक्टर की हुई फिल्म में एंट्री

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में एक और अभिनेता की एंट्री हो गई है. दरअसल, फिल्म में ब्रिजेन्द्र काला की एंट्री हुई है, जो कि सलमान खान की गैंग में नजर आएंगे. वो अबूधाबी में काम करते हैं. अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए ब्रिजेन्द्र काला ने एक एजेंसी को बताया है कि अबू धाबी की एक फैक्ट्री में एक गैंग काम करेगी. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे मैं और सलमान पैसों के लिए जिंदगी में स्ट्रगल करते हैं. इस गैंग में सुनील ग्रोवर को मिलाकर कुल 5 से 6 लोग होंगे. मेरे कई सीन सलमान के साथ ही हैं. ये एक अहम फिल्म है और हर एक किरदार को काफी शानदार तरीके से लिखा गया है.

ईद के मौके पर होगी फिल्म रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. ये फिल्म साउथ कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की ऑफिशियली रीमेक है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi