सलमान खान काफी वक्त से अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्मका दर्शक भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है. कहा गया था कि नए साल के बाद इस फिल्मकी फिर से शूटिंग की जाएगी. जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने जानकारी दी है.
आज से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग काफी वक्त से रुकी हुई थी जो अब शुरू हो गई है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘आज से हम फिल्म भारत के आखिरी शेड्यूल के लिए शूटिंग शुरू कर रहे हैं. अब ईद ज्यादा दूर नहीं है.’ मतलब आज से ऑफिशियली फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू हो गई है.
Last shooting schedule of @Bharat_TheFilm begins today .... Ab Eid door Nahin :)
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 7, 2019
ईद के मौके पर होगी फिल्म रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान की ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. ये फिल्म कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और मेयांग चैंग अहम किरदारों में नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.