live
S M L

Confirmed: सलमान खान स्टारर ‘भारत’ में हुई इस पॉपुलर एक्ट्रेस की हुई एंट्री

सलमान खान की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी नजर आएंगी

Updated On: May 17, 2018 11:45 AM IST

Akash Jaiswal

0
Confirmed: सलमान खान स्टारर ‘भारत’ में हुई इस पॉपुलर एक्ट्रेस की हुई एंट्री

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री के बाद अब रिवील किया गया है कि इस फिल्म में ‘बागी 2’ एक्ट्रेस दिशा पटानी भी नजर आएंगी. हालांकि इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन मुंबई मिरर पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में दिशा पटानी को एक ट्रैपीज़ आर्टिस्ट के तौर पर दिखाया जाएगा.

मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया. दिशा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की एक कॉपी को शेयर करते हुए लिखा, “एक ट्रैपीज़ आर्टिस्ट की भूमिका पर काम करने को लेकर उत्सुक हूं. इस चुनौती के लिए शुक्रिया सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अली अब्बास जफर और अतुल अग्निहोत्री. इस बार ‘भारत’ के लिए.”

Looking forward to step into the shoes of a #TrapezeArtiste ..‬ ‪Thank you for this challenge @beingsalmankhan @aliabbaszafar @atulreellife @priyankachopra #Bharat it is!!

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

आपको बता दें कि फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं और इस फिल्म को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ प्रियंका बॉलीवुड वापसी करेंगी.

साथ ही अब ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली दिशा पटानी भी इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं. ये फिल्म 2014 की साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘ओढ टू माय फादर’ से प्रेरित है जिसमें हमें सलमान के कई रूप देखने को मिलेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi