live
S M L

OMG: सलामन खान की दबंग-3 में ये कन्नड़ एक्टर निभाएगा विलन का किरदार, पढ़ें

सलमान खान की दबंग ने उन्हें अभी तक एक बार भी दोखा नहीं दिया है. जहां दोनों दबंग, दबंग 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं

Updated On: Jan 18, 2019 07:59 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: सलामन खान की दबंग-3 में ये कन्नड़ एक्टर निभाएगा विलन का किरदार, पढ़ें

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग-3 की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जहां खबर है कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा विलन के किरदार में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को लिया जाएगा. हाल ही में 15 जनवरी को सुदीप की अपकमिंग फिल्म पैलवान का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे देखने के बाद सलमान खान ने भी उनकी खूब तारीफ की थी. इस तारीफ को 'दबंग 3' से जोड़ के देखा जा रहा है.

खबरों की मानें तो दबंग 3 में सुदीप विलन के किरदार में नजर आ सकते हैं. जहां अब तक फिल्म की टीम ने इसपर को बयान नहीं दिया है. आज तक की खबर के अनुसार ''सुदीप और सलमान खान लंबे समय से साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं. आखिरकार चीजें सही बन पाई हैं. दबंग 3 में दोनों के बीच टॉम एंड जैरी जैसा रिश्ता देखने को मिला. सुदीप के किरदार में ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे.' वहीं सलमान खान की दबंग ने उन्हें अभी तक एक बार भी दोखा नहीं दिया है. जहां दोनों दबंग, दबंग 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.

[ यह भी पढ़ें: Fraud Saiyaan Movie Review: फ्रॉड सैय्या लोगों को हंसाने का एक अच्छा अवसर था लेकिन... ]

जहां तक माना जा रहा है इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली है. वहीं फिल्म को लेकर सुदीप एक दम राजी हैं. जहां इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा 'रज्जो' के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 2019 क्रिसमस में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi